382
राउत और अव्हाड अपना डीएनए टेस्ट कराएं – वाघ
मुंबई@nirbhaypathik: महाराष्ट्र में औरंगजेब की औलादें अचानक बढ़ने लगी है जिन्होंने उसे जन्म दिया, उस महाविकास आघाडी का डीएनए और औरंगजेब का डीएनए ज़रूर एक ही होगा । यह कहना है महाराष्ट्र की भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्र वाघ का। उनका कहना है कि
कुछ युवाओं ने औरंगजेब का स्टेटस रखने से प्रदेश में स्थिति संवेदनशील हो गई है, तभी महाविकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा दंगे भड़काने का काम हो रहा है । ये सब साज़िश की तहत किया जा रहा है ये लोगों को पता है । ये पब्लिक है सब जानती है ।
दंगा भड़काने वाले संजय राउत और जितेंद्र आव्हाड को वास्तव में अपने डीएनए की जांच करनी चाहिए।
मुझे पूरा भरोसा है की गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस औरंगजेब के नस्ल को जड़ से उखाड़ देंगे |