एनसीपी ओबीसी की असली दुश्मन – चंद्रशेखर बावनकुले
मुंबई @nirbhaypathik: एनसीपी की पूरी यात्रा के दौरान जब भी ओबीसी के लिए न्याय का मुद्दा उठा, उसके नेताओं ने उसके खिलाफ काम किया। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का । उन्होंने नागपुर में सोमवार को दावा किया कि एनसीपी और उसके नेता ओबीसी के असली दुश्मन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने ओबीसी के साथ कभी अन्याय नहीं किया है।
वे नागपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीपी को चुनाव से पहले ओबीसी समुदाय की याद आयी है। राकांपा ( एनसीपी ) का चिंतन शिबिर यह महज नौटंकी है और 2024 के चुनाव से पहले उनका झूठा प्रेम उमड़ रहा है। बावनकुले ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाकर देश के इतिहास में पहली बार ओबीसी समुदाय के साथ न्याय किया है। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ओबीसी समुदाय को संवैधानिक दर्जा दिया। केंद्र में ओबीसी समुदाय के 27 मंत्री हैं। महाराष्ट्र में पहली बार, जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की और राज्य में ओबीसी को न्याय दिया। जब शिंदे-फडणवीस सरकार सत्ता में आई तो ओबीसी को न्याय दिलाने के लिए इम्पीरियल डेटा की योजना बनाकर ओबीसी को न्याय दिया।
एनसीपी ओबीसी की असली दुश्मन-चंद्रशेखर बावनकुले
338
previous post