473
भगवान शिव के त्रिशूल के संग बैठा मोर
मुंबई स्थित राज्य पाल आवास राजभवन में बहुत से चोरों का डेरा है. वहां जाने पर उनसे सबका साक्षात्कार होता ही है.इन्हें राजभवन के परिसर में स्वछंद भ्रमण करते देखा जा सकता है. बुधवार को विश्व संवाद केंद्र के पत्रकारिता पुरस्कार विटाराम समारोह में जाने का अवसर हमारे फोटोग्राफर मनीष गुप्ता को मिला। चित्र में एक मोर को भगवान शिव के त्रिशूल के साथ बैठा पाया और फोटो क्लिक कर दिया. पृष्ठभूमि में आकाश पर आच्छादित बादलों के झुंड से झांकती सूर्य की किरणों के बीच त्रिशूल के साथ बैठे हुए मोर का फोटो नयनाभिराम है.हमारा तो कहना है कि जंगल में मोर नाचा किसी ने न देखा ,पर राज भवन के ये मोर सबको दिख ही जाता है. फोटो:मनीष गुप्ता