343
वडाला राम मंदिर में राम जन्मोत्सव की धूम
मुंबई (निर्भय पथिक):हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के दिन वडाला के राम मंदिर में भगवान राम का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया. यहाँ एक रात पहले से ही श्री राम नाम का कीर्तन भक्तों ने गाकर भगवान राम की आराधना शुरू कर दी थी जो रामनवमी की सुबह तक जारी था. मंदिर में भगवान राम की बालपन की झांकी सजाई गयी. हजारों राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. फोटो :मनीष गुप्ता