Home मुंबई-अन्य अनिल परब मातोश्री का कारकून हैं – नितेश राणे

अनिल परब मातोश्री का कारकून हैं – नितेश राणे

by zadmin

अनिल परब खाली धमकी न दें – नितेश राणे 

विशेष संवाददाता 

मुंबई :, म्हाडा आवास के कार्यालय तोड़े जाने के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक अनिल परब और भाजपा नेता किरीट सोमैया एक दूसरे के आमने सामने आ गये हैं। अनिल परब का कार्यालय तोड़ा तो पूरी तरह दहशत निर्माण  होगी  और इसीलिए  पूर्व सांसद किरीट सोमैया के माध्यम से भाजपा ने दांव खेला है क्या ? ऐसा सवाल  उठ रहा है। वहीं  शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) के नेता अनिल परब  ने कहा है कि नारायण राणे का घर तोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया है। किरीट सोमैया मेरे साथ वहां आयेगें क्या ? मैं वहां सभी म्हाडा के लोगों को लेकर जाऊंगा। इस पर  नारायण राणे के बेटे विधायक नितेश राणे  ने कहा है कि ” अनिल परब तारीख और समय बताएं , हम उनके लिए चाय तैयार रखेंगे। खाली धमकी न दें , कोर्ट , कोर्ट का काम करेगा। हमारे घर आकर गुंडागर्दी करना सरल नहीं , यह मातोश्री नहीं है।  हम भी ऐसा स्वागत करेंगे कि दोबारा राणे के घर के पास भी नहीं फटकेंगे।  नितेश राणे ने कहा कि दूसरे का घर गिराने की शिकायत देने वाले के साथ कभी नियति भी खेल करती है। हमारा , कंगना का घर तोड़ा।  कभी किसी की गिरफ्तारी की। भाजपा विधायक  नितेश राणे ने कहा कि  अनिल परब मातोश्री के कारकून हैं।  उद्धव ठाकरे के हिम्मत नहीं।  उद्धव ठाकरे ना …. हैं। उनको अनिल परब जैसा  कारकून लगता है।  इसलिए अनिल परब का घर झांकी है ‘ मातोश्री – २ ‘ बाकी है।  मातोश्री – २ में किसी भी  शिवसैनिक और बची हुए सेना के नेता का प्रवेश नहीं। उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार आने के बाद महाराष्ट्र  की राजनीति सुचारु है। हिंदुत्ववादी विचार की सरकार महाराष्ट्र में आयी है।  महाराष्ट्र को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता इसका हम ख्याल रखेंगें। 

You may also like

Leave a Comment