पटना. बिहार कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी तकरार का पुराना रिश्ता रहा है. एक तरफ बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने कांग्रेस को किनारा लगा दिया है वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस नेता और जाले के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस की अलविदा कह दिया है. कांग्रेस ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
ऋषि मिश्रा ने अपने दादा ललित नारायण मिश्रा की 100 वीं जयंती के मौके पर इस्तीफा देते हुए कहा कि अब कांग्रेस में काम करने का माहौल नहीं बच गया है इसलिए इसकी सूचना आलाकमान सोनिया गांधी को भी मेल कर बता दिया है. ऋषि मिश्रा ने कहा कि शुरू से ही मेरा परिवार कांग्रेस को समर्पित रहा है. ललित नारायण मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई जिसका आज तक सीबीआई पता नहीं लगा पाई. अब पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और कांग्रेस के विरोध में लोगो को बताएंगे.