167
कल्याण:(-श्रीकेश चौबे)कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत कल्याण पूर्व में आडिवली ढोकली प्रभाग क्षेत्र में पूर्व सरपंच राहुल पाटिल द्वारा 50 लाख रुपए की निधि के लागत से रास्ते का भूमिपूजन किया गया. इस परिवार में रास्ते के गड्ढों से नागरिकों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व सरपंच राहुल पाटिल और कोहिनूर बिल्डर के माध्यम से इस रास्ते को बनाने का बीड़ा उठाया।पाटिल ने बताया कि केडीएमसी मनपा प्रशासन से पत्र व्यवहार करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लेने पर पाटिल ने गुड़ी पाड़वा के शुभ अवसर पर इस विकास कार्य का शुभारंभ किया गया,