74
चेंबूर रामलीला के मंच के निर्माण का भूमिपूजन संपन्न
पथिक संवाददाता
मुंबई,19 सितंबर:श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला समिति, चेंबूर की तरफ से गांधी मैदान में रामलीला महोत्सव 2025 के लिये गोवंडी के श्री गणेश माता मंदिर पुजारी पंडित हर्ष महाराज ने समिति के अध्यक्ष कुणाल अग्रवाल को यजमान बनाकर मंच बनाने के लिये भूमि पूजन कराया।
इस मौके पर रामलीला प्रवर्तक डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष महेद्र गुप्ता,महामंत्री श्रीनिवास शुक्ला,उपाध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव,सुनील बबली अग्रवाल,रामप्रसाद सैनी,हरिप्रसाद निर्वाण,शीतला प्रसाद यादव,जयप्रकाश अग्रवाल,सियाराम प्रजापति,विश्वकर्मा प्रसाद,एस के सोनी,श्रवण कुमार दुबे,दीपक राणे,रामस्वरुप गोयल,निलेश नानचे,राम शिंदे,प्रेमाराम देवारी प्रचारक कपिल देव खरवार पूजा में शामिल थे।
फोटो;-कपिलदेव खरवार