165
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश अग्रवाल का सम्मान
मुंबई @nirbhaypathik:गुरुवार को दक्षिण मध्य मुंबई ,भाजपा ने मुंबई के वसंत स्मृति कार्यालय में उत्तम राव पाटिल अमृत कुम्भ अभियान के तहत ज्येष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शिरवाडकर ने वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल का रामनामी और गृहमंत्री अमित के जीवन पर लिखी पुस्तक देकर सम्मान किया. चित्र में उनकी बगल में वल्लभ झवेरी और स्वदेश जोशी जो लम्बी बीमारी के बावजूद उपस्थित थे.इस कार्यक्रम में 250 कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो;कपिल देव