453
चेंबूर के वरिष्ठ समाजसेवी-स्वयंसेवक स्वदेश जोशी अस्पताल में
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik :चेंबूर के वरिष्ठ स्वयंसेवक-सामाजिक कार्यकर्ता-भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा चेंबूर रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व समाचार पत्र निर्भय पथिक के शुभचिंतक स्वदेश जोशी को उनके परिजनों ने कैंसर का इलाज के लिए चुन्नाभट्टी के सोमैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।उनके पेट के कैंसर का ऑपरेशन सफल हो गया है।उनके मित्रगण व शुभ चिंतको ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.