Home आँगनधर्म-कर्म चेंबूर की रामलीला में जुटने लगी है रामभक्तों की भीड़ 

चेंबूर की रामलीला में जुटने लगी है रामभक्तों की भीड़ 

by zadmin

चेंबूर की रामलीला में जुटने लगी है रामभक्तों की भीड़ 

पथिक संवाददाता 

मुंबई,@nirbhaypathik: चेंबूर गांधी मैदान में गत 32 सालों से श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला समिति की तरफ से रामलीला का मंचन भव्य पैमाने पर किया जा रहा है।इसके प्रवर्तक डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल और डॉ राम बदलुराम अग्रवाल हैं।पिछले 5 दिनों से चल रहे रामलीला मंचन में रामायण की अच्छी प्रस्तुति की जा रही है. इस कारण रामलीला में चेम्बुरवासियों की भीड़ जुटने लगी है. 

इस रामलीला समिति के अध्यक्ष  युवा समाजसेवी कुणाल अग्रवाल ,महामंत्री श्रीनिवास शुक्ला और कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अल्का श्रीवास्तव,सतीश अग्रवाल और शिक्षाविद देवेंद्र शुक्ला हैं। अध्यक्ष कुणाल अग्रवाल ने सभी राम भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है.

You may also like

Leave a Comment