एल्केम ने HER2 पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च किया किफायती सुई
विशेष संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik: एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड ने मंगलवार को भारत में HER2 पॉजिटिव स्तन कैंसर के लिए एक बायोसिमिलर, पर्टुजा इंजेक्शन (पर्टुजा 420 मिलीग्राम/14 मिलीलीटर) लॉन्च किया.

एलकेम का पर्टुजा, पर्टुजुमैब का एक किफायती, घरेलू स्तर पर विकसित और घरेलू स्तर पर निर्मित बायोसिमिलर है। एल्केम की बायोटेक सहायक कंपनी द्वारा विकसित पर्टुजुमाब बायोसिमिलर ने एक महत्वपूर्ण चरण 3 नैदानिक परीक्षण में इनोवेटर उत्पाद के समान प्रभावकारिता, सुरक्षा और प्रतिरक्षाजनकता प्रदर्शित की है।
भारत में, महंगे इलाज के कारण, केवल सीमित संख्या में HER2-पॉज़िटिव स्तन कैंसर रोगी ही अपने उपचार में पर्टुजुमाब का उपयोग कर पाते हैं। एल्केम का लक्ष्य अपने मजबूत वितरण नेटवर्क के माध्यम से इस किफायती और शोध-आधारित पर्टुजुमाब बायोसिमिलर की उपलब्धता बढ़ाना है।इस बारे में एल्केम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि
स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सबसे आम घातक बीमारी है और इसके इलाज खर्च को कम करने के लिए प्रभावी, सुलभ और किफायती उपचारों की आवश्यकता है। ऑन्कोलॉजी ,एल्केम के लिए एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और हमारे प्रयास ऐसे उपचार विकल्प को विकसित करने पर केंद्रित हैं । पर्टुजा का लॉन्च हमारे ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। एल्केम का लक्ष्य इस महत्वपूर्ण चिकित्सा को उन हज़ारों महिलाओं तक पहुँचाना है जो हर साल इस उपचार से वंचित रह जाती हैं,.