Home मुंबई-अन्य तुर्किए के कारोबारियों को उद्योग मंत्री उदय सामंत का इशारा

तुर्किए के कारोबारियों को उद्योग मंत्री उदय सामंत का इशारा

by zadmin

तुर्किए के कारोबारियों को उद्योग मंत्री उदय सामंत का इशारा

नवीन कुमार

मुंबई@nirbhaypathik :। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने राज्य में कारोबार करने वाले तुर्किए के कारोबारियों को सीधे-सीधे इशारा किया है कि वे महाराष्ट्र छोड़कर चले जाएं। शुक्रवार को बालासाहेब भवन, शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश और राज्य में कारोबार करके पैसे कमाएंगे और हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को मदद करेंगे, ऐसा नहीं चलेगा। ऐसे तुर्किए के लोगों को अपनी मर्जी से यहां से चले जाना चाहिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तुर्किए का पाकिस्तान का समर्थन करने पर उद्योग मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीते आठ-दस दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन हमारी जांबाज सेना ने पाकिस्तान को बहुत अच्छा जवाब दिया। इस स्थिति में तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया। जबकि उस देश की कम्पनियां हमारे देश में आ रही थीं और पैसे कमा रही थीं। 

उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि तुर्किए की सेलेबी कंपनी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित देश के अन्य हवाई अड्डों पर काम करके पैसा कमा रही थी और इसका इस्तेमाल हमारे देश के खिलाफ कर रही थी, यह बात युद्ध के दौरान सामने आई। मैं शिवसैनिकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उनके मार्फत पता चला कि यह कंपनी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पांच से सात हजार कर्मचारियों के साथ काम करके पैसा कमा रही थी। हमने एक स्टैंड लिया और विरोध किया कि ऐसी कंपनी को महाराष्ट्र में नहीं रहना चाहिए। हमने सिर्फ विरोध ही नहीं किया बल्कि उनके कारोबार को देश में बंद करा दिया और भगा दिया। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसी कंपनियां महाराष्ट्र में काम कर रही हैं, तो उन्हें खुद ही चले जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग महाराष्ट्र और भारत से प्यार नहीं करते, उन्हें देश छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में एक बात साबित हुई कि इसमें मेक इन इंडिया हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इसलिए उद्यमियों को यहां कोई समस्या नहीं है। 

ReplyForwardAdd reaction

You may also like

Leave a Comment