पहलगाम के आतंकियों की जानकारी देने वालों को शिंदे सेना देगी 10 लाख का इनाम
नवीन कुमार
मुंबई,16 मई : पहलगाम के आतंकियों की जानकारी देने वालों को शिंदे सेना ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। शिंदे सेना ने स्पष्ट किया है कि पुलिस के घोषित 20 लाख रुपये के अतिरिक्त 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस इनाम की घोषणा के बारे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों के फोटो जारी करते हुए आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन आतंकियों के बारे में सूचना दें और इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
शिवसेना ने अतिरिक्त इनाम की घोषणा की है। शिंदे सेना ने यह कदम आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा रुख रखते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लिया गया है। पार्टी की युवा इकाई ने इस इनाम राशि का ऐलान किया है। प्रेस रिलीज़ जारी करके इस इनाम राशि का ऐलान राहुल कनाल की तरफ से किया गया है। राहुल युवा सेना के महासचिव के अलावा शिंदे सेना से सोशल मीडिया के प्रभारी भी हैं।