सुभाषपति खरवार की स्मृति में कपिल कला केंद्र द्वारा
आयोजित श्रद्धांजलि सभा चेंबूर में संपन्न
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik :-कपिल गीत कुशीनगर यूट्यूब भक्ति गीत चैनल की निदेशिका और वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव खरवार की धर्मपत्नी सुभाष पति खरवार के आकस्मिक निधन पर कपिल कला केंद्र की तरफ से रविवार को चेंबूर नाका भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कपिल देव खरवार ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके बेटे अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार और राज मीडिया के निदेशक राज पांडेय ने दीप प्रज्वलित किया और बहू करिश्मा खरवार पोता मास्टर गीत,पोती गीता और कृति ने गुलाब के फूल की पंखुडियां अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी के निजी सचिव जगदीश शेट्टी,मनोज मेहता केंद्रीय सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के महाराष्ट्र महासचिव गौतम सोनावणे,संजय डोलसे,भाजपा नेता एस ए सुंदर के प्रतिनिधि एन वी कुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री चन्द्रकांत त्रिपाठी ,चेंबूर के वरिष्ठ उत्तर भारतीय समाजसेवी अवधनारायण शुक्ला के प्रतिनिधि राजेश राय ,श्रीमर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला समिति प्रवर्तक डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल,अल्का श्रीवास्तव,पूर्व नगर सेविका राजश्री पालांडे,रेखा शाह,रवि अग्रवाल,कुणाल अग्रवाल मनराज प्रतिष्ठान के मुख्य न्यासी मनोज आर नाथानी के प्रतिनिधि जालिन्दर कांबले मामाजी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी खिमजीभाई सतरा,स्वदेश जोशी,धर्मेन्द्र भारद्वाज,रितेश सतरा,फिल्म निर्देशक विनोद आर शाह,प्रमोद पांडेय,गोपाल खरवार,समाजसेवी ओमप्रकाश बालोटिया,नन्हें खरवार,धर्मवीर सिंह चौधरी,हर्ष महाराज,धनंजय गोटवाल,रामस्वरूप गोयल,जटाशंकर दुबे,मंजूर खान,शाहबाज खान,आयश शेख,विजय सिंह ठाकुर,राजेन्द्र नगराले,लक्ष्मण कालखेर,डॉ बीआर प्रसाद शर्मा,रामप्रसाद सैनी,बबलू सिंह,दिनदयाल प्रजापति,पंकज सिंह,प्रमोद दुपटे,वायस ऑफ मो रफी सचिन पिल्ले मास्टर स्नितिक पिल्ले मोहम्मद अली,निशा निगम,मधु वल्लभ जवेरी,प्रमिला दुबे,वर्षा पारधे,पुष्पा डावरे,सुष्मा पांड़ेय पत्रकार जीवन तांबे के अलावा स्थानीय सभी राजनीतिक दलों के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय सुभाषपति देवी खरवार की तस्वीर पर गुलाब के फूल की पंखुडियां बिखेर कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुंबई की चर्चित भजन गायिका शुभांगी जोशी गायक विनोद गोरे हारमोनियम पर सागर गोरे ने देर रात तक दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किया।भजन संध्या के समापन पर धर्मेन्द्र खरवार ने भजन मंडली और आये हुए अतिथियों का आभार माना। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन में सहयोग के लिए कपिल देव खरवार ने पूर्व नगरसेवक महादेव शिवगन और भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास शुक्ला का आभार व्यक्त किया।