391
उद्धव सेना के नगरसेवक मंगेश सातमकर शिंदे सेना में शामिल
मुंबई@nirbhaypathik:शिवसेना उद्धव गुट के नगरसेवक मंगेश सातमकर शुक्रवार को शिंदे सेना में शामिल हो गए. श्री सातमकार के उद्धव गुट को छोड़ने से शिवसेना को करारा झटका लगा है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई मनपा में शिवसेना ठाकरे गुट की नेता तृष्णा विश्वास राव भी शिंदे गुट में शामिल हो गई थीं। . इससे पहले विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे , विधान परिषद विधायक मनीषा कायंदे, आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल भी ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. इसके बाद सातमकर का भी समर्थन छोड़ना ठाकरे गुट के लिए झटका माना जा रहा है.