470
महामंडलेश्वर स्वामी विनय स्वरूपानंद सरस्वती का जन्मदिन मना
बालगोविंद
कानपुर<@nirbhaypathik :श्रावण की सोमवती अमावस के पावन अवसर पर 17 जुलाई को परम पूज्य श्री गुरु देव भगवान् महामंडलेश्वर स्वामी श्री विनय स्वरूपानंद सरस्वती का पृथ्वी अवतरण दिवस श्री रामानुग्रह आश्रम बिठूर कानपुर मे बड़े धूम धाम से मनाया गया, उक्त अवसर पर
महामंडलेश्वर श्री कृष्ण दास जी महाराज पनकी मंदिर धाम एवं दंडी आश्रम के महंत श्री श्री 108 उदित आनंद ब्रह्मचारी श्री महंत 108 बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी महाराज हरिहर धाम बिठूर की महंत साध्वी आनंद भारती जी अखंड आश्रम कि महंत साध्वी शतरूपा जी आदि लोग उपस्थित रहे