Home मुंबई-अन्य श्री मनुदेवी, पारोळा, बालाजी सहित जलगांव के 34 मंदिरों में लागू होगी वस्त्र संहिता !

श्री मनुदेवी, पारोळा, बालाजी सहित जलगांव के 34 मंदिरों में लागू होगी वस्त्र संहिता !

by zadmin

श्री मनुदेवीपारोळाबालाजी सहित जलगांव के 34 मंदिरों में लागू होगी वस्त्र संहिता 

  जलगांव@nirbhaypathik:   नागपुर,अमरावती, अहमदनगर नगर के बाद, जळगाव जिले के 34 मंदिरों में पवित्रता, मांगल्य, शिष्टाचार, संस्कृति को बनाए रखने और मंदिर में आने वाले भक्तों का पूरा लाभ लेने के लिए वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) लागू करने का निर्णय लिया गया है।

    इस के पूर्व  जळगाव  मे 4 और 5 फरवरी  को मंदिर तथा धर्म परंपरा के रक्षणार्थ संपन्न राज्यस्तरीय ‘महाराष्ट्र मंदिर-न्यास परिषद में  इस तरह का प्रस्ताव पारित  हुआ था .  तत्पश्चात महाराष्ट्र मंदिर संघ के संयोजक सुनील घनवट की उपस्थिति में 31 मई को हुई एक बैठक के बाद, जलगाँव में प्रसिद्ध सातपुडा निवासिनी श्री मनुदेवी मंदिर, पारोळा में श्री बालाजी मंदिर सहित कई मंदिरों ने ड्रेस कोड लागू करने का सर्वसम्मति से निर्णय हुआ । इस संबंध में 5 जून को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां ड्रेस कोड लागू किया गया था । इनमें श्री बालाजी मंदिर, परोळा; श्री मनुदेवी मंदिर, यावल; आनेवाले सप्ताह में श्री पद्मालय देवस्थान, एरंडोल सहित 34 से अधिक मंदिरों और अगले 3 महीनों के भीतर  जळगाव  जिले के अन्य मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की गई।

   जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकारने वर्ष 2020 मे राज्य के सभी शासकीय कार्यालयमे वस्त्रसंहिता लागू की, तथा देशाभर मे अनेक मंदिरों , गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद, अन्य प्रार्थनास्थलों , निजी कार्यालय, स्कूल  कॉलेज, न्यायालय, पुलिस  विभाग आदि  विविध क्षेत्र में  वस्त्रसंहिता लागू है I इस प्रकार मंदिरो मे भी वस्त्रसंहिता आवश्यक हैयह विचार ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ के समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर ने व्यक्त किए I

 प्रशांत जुवेकर ने आगे कहा कि , “12 ज्योतिर्लिंग में से  एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर, महाराष्ट्र में  श्री घृष्णेश्वर मंदिर, अंमलनेर मे श्री. देव मंगळग्रह मंदिर, वाराणसी स्थित श्री काशी-विश्वनाथ मंदिर, आंध्रप्रदेश के श्री तिरुपती बालाजी मंदिर, केरल मे विख्यात श्री पद्मानाभस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी मे श्री देवी माता मंदिर इत्यादि  प्रसिद्ध मंदिरों  में अनेक वर्ष से दर्शन हेतु सात्त्विक वस्त्रसंहिता लागू है .  गोवा में विविध मंदिर तथा बेसिलिका ऑफ बॉर्न जीसस आणि सी कैथ्रेडल आदि  चर्च में वस्त्रसंहिता लागू है. महाराष्ट्र सरकार ने ‘शासकीय अधिकारी और  कर्मचारियों  को ‘जीन्स पँट’, ‘टी-शर्ट’, भड़कीले  रंग के वस्त्र, पहनने पर प्रतिबंध लगाया है .  मद्रास उच्च न्यायालय ने भी ‘यहा के मंदिरों  में प्रवेश हेतु सात्विक वेशभूषा हो’, यह स्वीकार  कर  1 जनवरी 2016 से वस्त्र संहिता लागू  की है .  

You may also like

Leave a Comment