Home मुंबई-अन्य मंगल प्रभात लोढ़ा ने रायगढ़ किले पर जाकर किया छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन

मंगल प्रभात लोढ़ा ने रायगढ़ किले पर जाकर किया छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन

by zadmin

छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रायगढ़ किले में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने किया अभिवादन

नवीन कुमार
मुंबई/रायगढ़ (निर्भय पथिक)
। छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वराज्य की राजधानी दुर्ग रायगढ़ में श्री शिवाजी रायगढ़ स्मारक मंडल एवं स्थानीय उत्सव समिति द्वारा अभिवादन समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। रायगढ़ पुलिस ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तिथि अनुसार चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि होती है। रायगढ़ किले में शिवाजी महाराज की 343 वीं पुण्यतिथि पर श्री शिवाजी रायगढ़ स्मारक मंडल द्वारा आयोजित समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर पर्यटनमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र की इस भूमि पर जन्म हुआ और उन्होंने अपने कर्तृत्व को दिखाया। इसी वजह से आज हम सब हिंदू गर्व से जी सकते हैं। अन्यथा हर किसी की सुन्नत हो जाती। छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु के 343 वर्ष बाद भी उनकी प्रसिद्धि कम नहीं हुई है और आने वाले हजारों वर्षों तक उनकी प्रसिद्धि और बढ़ती रहेगी!”
 मंत्री लोढ़ा ने आगे कहा, “राज्य का पर्यटन विभाग छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर गांव गांव में रथ यात्राओं को सहकार्य करेगा, जो 2 जून 2023 को मनाया जाएगा!”
इस अवसर पर श्री जगदीश्वर पूजा, हनुमान जयंती पूजा व छत्रपति शिवाजी महाराज समाधि स्थल का पूजन किया गया तथा विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए गए। मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने रायगढ़ किले की तलहटी में स्थित हिरकनी गांव में बन रहे हिरकनी स्मारक का शिलान्यास भी किया।
 इस अवसर पर विधायक भरतशेठ गोगावले, विधायक प्रशांत ठाकुर, पूर्व विधायक धैर्यशील पाटिल, स्मारक मंडल के अध्यक्ष रघुजीराजे आंग्रे, सरकार्यवाह पांडुरंगराव बलकवड़े, कार्यवाहक सुधीर थोरात, इतिहास के विद्वान प्र. के. घाणेकर सहित हजारों की संख्या में शिवभक्त व ग्रामस्थ नागरिक उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment