162
खरी-खरी
नहीं बजट में दिख रहा,मुझको कोई ऐब
बहुत दिनों के बाद अब,बदला ‘कर’का स्लैब
बदला ‘कर’ का स्लैब,हुआ मोबाइल सस्ता
महंगाया सिगरेट,पियो बाबू आहिस्ता
कह सुरेश टीवी लगवा दो अब पनघट में
गोल्ड हो गया बोल्ड, झांकिए नहीं बजट में
सुरेश मिश्र