मुंबई.: मुंबई के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक भायखला रेलवे स्टेशन का अब कायापलट होने जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन की मरम्मत के लिए यूनेस्को ने मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कू कर इसकी जानकारी दी है. भायखला रेलवे स्टेशन 169 वर्ष पुराना है. यह लगभग आज के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और तत्कालीन विक्टोरिया टर्मिनस (VT) के साथ ही बन कर तैयार हुआ था. उस समय यह सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक था क्योंकि यह भायखला स्थित घोड़े के अस्तबल के बहुत करीब था. विक्टोरिया टर्मिनस से ठाणे के लिए पहली ट्रेन 1853 में शुरू हुई थी. भायखला से परेल के बीच ट्रेनों के संचालक से पहले वाष्प लोकोमोटिव का परीक्षण किया गया था. भायखला से ही बॉम्बे के गवर्नर की पत्नी लेडी फ़ॉकलैंड ने 1853 में ट्रेन की पहली यात्रा की थी. भायखला रेलवे स्टेशन विरासत संरचना है. इस स्टेशन के रीमॉडेलिंग के युनेस्को ने अनुमति दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कू में स्टेशन के रीमॉडेलिंग का एक फोटो भी डाला है जो बहुत खूबसूरत दिख रहा है. स्टेशन के रीमॉडेलिंग के बाद इसकी खूबसूरती में और निखार आ जाएगा.
169 वर्ष पुराने भायखला स्टेशन का होगा कायापलट
159