277
सावरकर का करोगे,कब तक यूं अपमान
पूंछ रहा है आज फिर,सारा हिंदुस्तान
सारा हिंदुस्तान,सहे जो काला पानी
देशभक्त कहते हैं,सब असली सेनानी
कह सुरेश घूमें रग में गद्दारी भरकर
‘वह’क्या समझेगा,क्या थे अपने सावरकर
सुरेश मिश्र