335
एम वार्ड पश्चिम में मनपा ने स्थापित किये 8 कोरोना टीकाकरण केंद्र
मुंबई,26 जून: मुंबई महानगरपालिका ने एम् पश्चिम विभाग में कोरोना टीकाकरण के 8 केंद्रों की स्थापना की है। यह जानकारी एम पश्चिम वार्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र पाटिल ने दी है.उनके अनुसार ये केंद्र सहकार टॉकीज, समाज कल्याण हाल -शैल कॉलोनी, ठक्कर बापा मनपा हिंदी शाला ,संत निरंकारी भवन -चेंबूर कैम्प, नालंदा हाल-पीएल लोखंडे मार्ग, के स्टार मॉल, गुजर हाल,घाटला मनपा स्कूल,चेंबूर में स्थित है.जानकारी के मुताबिक के 7 केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए 200 डोज उपलब्ध हैं.जबकि 45 वर्ष से उपरवाले नागरिकों के लिए 100 डोज उपलब्ध हैं. वहीं के स्टार मॉल में 45 +वालों के लिए 200 डोज उपलब्ध हैं.