मुंबई, 1 अप्रैल: भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने भाजपा की स्थापना दिवस -6 अप्रैल से 5000 बोतल रक्त इकठ्ठा करने की योजना बनाई है. यह जानकारी उत्तर मुंबई भाजपा अध्यक्ष गणेश खनकर ने दी. है. इस अभियान से श्री शेट्टी कोरेन्टाइन से बाहर निकल कर जुड़ रहे हैं.कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तर मुंबई के 6 विधान सभा क्षेत्रों में रक्तसंकलन का यह अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना से पीड़ित मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ती है. इलाज से परेशान रोगी के परिजन रक्त अभाव में विचलित देखे जाते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उत्तर मुंबई -दहिसर, बोरीवली, मागाठाणे, चारकोप, कांदिवली पूर्व एवम् मालाड में 6 अप्रैल- भाजपा स्थापना दिवस से रक्तदान शिविर आयोजित करेगी । और उत्तर मुंबई से भाजपा कुल पांच हजार बोतल रक्त इकठ्ठा कर ब्लड बैंक को अपना सहयोग देगी । भाजपा अध्यक्ष गणेश खनकर* ने कहा कि : *भिन्न भिन्न एन जी ओ से जुड़कर हम अधिक से अधिक रक्तदाताओं तक पहुंच कर यह भव्य संकल्प को पूरा करेंगे ।*
5000 बोतल रक्त संग्रहित करेगी उत्तर मुंबई भाजपा
			238
			
				            
			
			        
    
                        previous post