225
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के बाद अब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कार्तिक की रिपोर्ट आने के बाद फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग रोक दी गयी है. इस फिल्म में उनके साथ शूट कर रहीं एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का भी अब कोरोना टेस्ट किया जायेगा. दरअसल, तब्बू कोविड के डर से ही ‘भूल भुलैया’ के सेट पर नहीं आ रही थीं, लेकिन फिर कुछ दिनों पहले ही वह शूटिंग के लिए आई थीं.
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद इस खबर को शेयर किया है. कार्तिक ने एक बड़े प्लस के साइन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘पॉजिटिव हो गया, दुआ करो.’ पोस्ट में उन्होंने फैन्स से कोरोना से रिकवर होने के लिए प्रार्थना करने कहा है.