Home मुंबई-अन्य विधानसभा उपचुनाव के लिए तिलक और जगताप को उम्मीदवारी ?

विधानसभा उपचुनाव के लिए तिलक और जगताप को उम्मीदवारी ?

by zadmin

उपचुनाव के लिए तिलक और जगताप को उम्मीदवारी ? 

विशेष संवाददाता 

मुंबई :,  महाराष्ट्र  के कसबा और चिंचवड़ इन दो विधानसभा सीटों पर 26फरवरी   को  होनेवाले उपचुनाव के लिए भाजपा में कौन उम्मीदवार होगा यह  चर्चा होती रही हैं। इन दो सीटों पर भाजपा के विधायक थे। दोनों विधायकों का बीमारी के कारण निधन हो जाने से यहां सहानुभूति लहर होने की चर्चा रही है। कसबा विधानसभा सीट पर शैलेश तिलक को जबकि चिंचवड विधानसभा सीट पर अश्विनी जगताप को संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा था।  यह  दोनों  गुरुवार को उम्मीदवारी का अर्ज ले गए।  इन दोनों सीटों से उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं होने के बावजूद अर्ज ले जाने से भाजपा में यह चर्चा है कि दोनों की उम्मीदवारी निश्चित हो गयी।  कसबा  और चिंचवड़  विधानसभा  के उपचुनाव की घोषणा  निर्वाचन आयोग ने पहले ही कर दी है। इन दोनों सीटों पर 26 फरवरी को मतदान होना है। उम्मीदवारों के नामांकन भरने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है। उप चुनाव घोषित  हो जाने के बाद कसबा की दिवंगत विधायक मुक्ता  तिलक के पति शैलेश तिलक ने उम्मीदवारी का दावा किया है जबकि चिंचवड़ विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी तथा भाई शंकर में से किसी एक को उम्मीदवारी मिलने की चर्चा रही है। भाजपा ने कसबा  और चिंचवड़ में इच्छुक उम्मीदवारों के नामों को प्रदेश समिति को भेजी है और आगामी दो दिनों में उम्मीदवारों के नामों की अधिकृत घोषणा होने की संभावना है। 

You may also like

Leave a Comment