Home ठाणे श्रीक्षेत्र तुंगारेश्वर देवस्थान विश्वस्त मंडल अध्यक्ष पद पर रमेश घोरकना निर्विरोध चयन

श्रीक्षेत्र तुंगारेश्वर देवस्थान विश्वस्त मंडल अध्यक्ष पद पर रमेश घोरकना निर्विरोध चयन

by zadmin

श्रीक्षेत्र तुंगारेश्वर देवस्थान विश्वस्त मंडल अध्यक्ष पद पर रमेश घोरकना निर्विरोध चयन 
शिवकुमार शुक्ला 

  वसई :- बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता  रमेश जयराम घोरकना को सर्वसम्मति से तुंगारेश्वर देवस्थान विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष  चुना गया । संस्था के पूर्व अध्यक्ष  पुरुषोत्तम शंकर पाटिल ने  इस्तीफा दिया था ।  9 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में न्यासी मंडल की बैठक हुई, जिसमें  रमेश घोरकाना को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई और कमलाकर  पाटिल को सचिव चुना गया।  सभा के दौरान पूर्व अध्यक्ष  पुरुषोत्तम पाटिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान जब मैं देवस्थान के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था, तब कई लोगों ने सहयोग किया और धर्मार्थ लोगों की मदद से देवस्थान के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया। इसमें रमेश घोरकना का भी अतुलनीय योगदान रहा है ।और वे आगे भी करते रहेंगे ऐसी कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं  .इस अवसर पर  लक्ष्मण पाटिल, कमलाकर पाटिल आदि उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के  भक्तों के साथ-साथ मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित  थे ।

You may also like

Leave a Comment