Home मुंबई-अन्य लांड्री बनाने की आड़ में मनपा में हाथ सफाई, अधिकारी ने लिए 16 करोड़

लांड्री बनाने की आड़ में मनपा में हाथ सफाई, अधिकारी ने लिए 16 करोड़

by zadmin

मुंबई। मनपा अस्पतालों के कपड़े धोने के लिए टनेल लांड्री बनाने का मुंबई मनपा ने 160 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। भाजपा विधायक अमित साटम ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ठेका किसके लिए दिया जा रहा है। कपड़ा धोने के लिए की ठेकेदार की जेब भरने के लिए, साटम ने मनपा के एक अधिकारी को ही इस भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनपा अधिकारी ने 16 करोड़ रुपए की उगाही की है।
बता दें कि मनपा प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों सहित डॉक्टर एवं कर्मचारियों के कपड़े धोने के लिए अत्याधुनिक टनेल लांड्री लगाने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया। कपड़े धोने की मशीन मनपा के टीबी अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। मनपा ने टनेल लांड्री लगाने के लिए 160 करोड़ का ठेका दिया। भाजपा विधायक अमित साटम ने आरोप लगाया की टनेल लांड्री बनाने का ठेका देते समय मनपा की सीवीसी गाइड लाइन के नियमो का पालन नहीं किया गया। टनेल लांड्री स्थापित करने का जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया, वह कंपनी के पास टेक्निकल स्पेशिफिकेशन सहित अनुभव आदि का भी निविदा में कोई नियम नहीं लगाया गया, जिसके चलते एक विदेशी निजी कंपनी को ठेका दिया गया। टनल लांड्री मनपा के टीबी अस्पताल में स्थापित किए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है। साटम ने कहा कि टीबी अस्पताल में कपड़ों की धुलाई किए जाने से कपड़ों के माध्यम से दूसरे को भी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। साटम ने कहा कि टीबी अस्पताल में जानबूझकर संयंत्र का स्थापित किया जाने को लेकर मनपा के एक अधिकारी ने जानबूझकर दबाव डाला, जिससे अधिकारी ने भी 16 करोड़ की वसूली की है । इस तरह का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। साटम ने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में कपड़ा धोने के लिए दिए गए ठेके को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए इस पूरे मामले की जांच की गुहार लगाई है।

You may also like

Leave a Comment