Home Uncategorized 12 अक्तूबर के बिजली गुल मामले पर राजनीति गरमाई

12 अक्तूबर के बिजली गुल मामले पर राजनीति गरमाई

by zadmin

12 अक्तूबर के बिजली गुल मामले पर राजनीति गरमाई

साइबर सेल की रिपोर्ट आज सदन में रखेंगे नितिन राऊत

नवीन कुमार

मुंबई, 3 मार्च. बीते साल 12 अक्तूबर के बिजली गुल होने के मामले में चीन की ओर से कथित रूप से इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर अटैक करने का खुलासा होने के बाद जहां राजनीति गरमा रही है वहीं राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा है कि बिजली गुल होने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की पूरी रिपोर्ट 3 मार्च को सदन में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर कहा था कि 12 अक्तूबर को मुंबई और महाराष्ट्र में बिजली गुल होने के पीछे विदेशी कंपनियों की ओर से एमएसईबी के संयत्रों पर साइबर अटैक करने की कोशिश होने की आशंका है. इसके बाद राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री और भाजपा प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि खुद की विफलता  को छुपाने के लिए महा विकास आघाड़ी सरकार ने चीन के साइबर हमले की झूठी कहानी सुनाकर राज्य की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश की है. उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है.

बावनकुले के इस आरोप के बाद राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने विधानमंडल परिसर में मीडिया से कहा कि कल शाम को मैंने मुंबई के इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर कुछ फॉरेन कंपनी द्वारा मेलवेअर इंट्रोड्यूस किया गया होगा शायद, इसके बारे में प्रेस कांफ्रेंस किया था. इसके बारे में जो वास्तविक  रिपोर्ट आई है यह सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के बारे में नहीं है बल्कि देशभर के जो भी इंपोर्टेंट इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स हैं उसमें से कुछ के ऊपर शायद इस प्रकार का साइबर हमला करने का प्रयास हुआ था.

देशमुख ने कहा कि इसके लिए कोई राजनीति करने की जरूरत नहीं है बल्कि सभी राज्यों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का मुझे फोन आया था, उन्होंने भी बताया कि साइबर अटैक की बात सही है. इसके बारे में इंवेस्टिगेशन कर रहे हैं. और उनका भी ये कहना था कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

देशमुख ने कहा कि देश के सभी राज्यों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर इस प्रकार साइबर अटैक हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर पर होता है या होने की आशंका है या करने की कोई कोशिश करता है तो इससे बचने के लिए हमें अपनी खुद की यंत्रणा मजबूत करनी चाहिए.

इस राजनीतिक उठापठक के बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने जो अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है उसे सदन में 3 मार्च को रखा जाएगा.

=============  

You may also like

Leave a Comment