विशेष संवाददाता
मुंबई 3 , महाराष्ट्र के भाषण पर सरकार द्वारा लाये गये अभिनंदन प्रस्ताव पर बोलते हुए विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का बार – बार अपमान करनेवाली राज्य सरकार ने उनके भाषण पर अभिनंदन प्रस्ताव लाया है इसका संतोष है। फडणवीस ने विगत दिनों राज्यपाल के साथ विमान मामले में हुए अपमान का सूत्र पकड़ते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक राज्य पाल सरकार में नंबर एक पर होता है यदि राज्य पाल और मुख्यमंत्री में से एक को विमान दिया जाना है तो वह राज्य पाल को दिया जाता है। विगत दिनों राज्य पाल को निजी विमान से उड़ान भरने से मना किया गया यदि विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं थी तो उसमें ईंधन क्यों भरा गया। विमान में बैठने का बोर्डिंग पास क्यों दिया गया। राज्यपाल को विमान में जाकर बैठने के बाद उनको वहां से उतारा गया। राज्यपाल कौन है इसका महत्व नहीं है पद का महत्व है। फडणवीस ने कहा कि राज्य पाल का इस तरह अपमान करनेवाले अभिनंदन प्रस्ताव लाये है इसका समाधान है। राज्यपाल ने भाषण में यशोगाथा नहीं बल्कि व्यथा व्यक्त की है। बता दें कि सोमवार को उप मुख्यमंत्री एवं एनसीपी के अजित पवार ने सदन में यह कह दिया था कि मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गये विधान परिषद के 12 के नाम की घोषणा राज्य पाल करेंगें तो विदर्भ वैधानिक महामंडल की नियुक्तियां होगी इससे यह संकेत मिलता है कि राज्यपाल को संभवतः जानबूझकर विगत दिनों विमान में बैठने के बावजूद उड़ान नहीं भरने दिया गया था।